
जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बिजापुर:-पुलिस को मिली बड़ी सफलता नक्सली केम्प को किया ध्वस्त,कल
जिला दंतेवाड़ा डीआरजी एवं जिला बीजापुर के डीआरजी/एसटीएफ/सीआरपीएफ व कोबरा की संयुक्त बल नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सर्चिंग पर रवाना हुए थे,लगभग सायं साढ़े 4 बजे पुलिस पार्टी को किरंदुल-मिरतुर थाना के सरहदी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिमेनार-इंड्रीपाल के जंगल में नक्सलियों के कैम्प दिखाई देने पर चारो तरफ से घेराबंदी करके आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान पुलिस पार्टी को अपने ओर आते देखकर नक्सलियों द्वारा अपना डेरा छोड़कर जंगल पहाड़ी का फायदा उठाकर भागने लगे। घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान कैम्प से टिफिन बम, पाईप बम, वायर, नक्सली वर्दी, दवाईयां,Infrared Thermometer, नक्सली साहित्य, बैनर, पोस्टर, पिट्ठू, प्रशिक्षण सामान, बर्तन एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई तथा मौके पर नक्सलियों के डेरा को ध्वस्त किया गया। डेरा छोड़कर भागे नक्सलियों के संभावित जगह पर सर्चिंग की जा रही है।
