

जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बीजापुर:-जिला मुख्यालय बीजापुर के मध्य स्थित सांस्कृतिक भवन में जनसम्पर्क विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय विकास सह फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। इसका शुभारंभ गुरूवार को विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम शाह मंडावी ने जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम तथा कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया। ज्ञातव्य कि छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों को दर्शाया गया है। इसमें आदिवासियों के लिए संचालित योजनाओं की दो वर्ष की प्रगति, सुपोषण अभियान, नरवा.गरवा, घुरवा एवं बाड़ी, इत्यादि को रेखांकित किया गया है। इसके साथ ही बीजापुर जिले के विकास कार्यों के छायाचित्रों को भी प्रदर्शनी में समाहित किया गया है। विधायक विक्रम मंडावी ने छायाचित्र प्रदर्शनी का तन्मयता के साथ अवलोकन करते हुए कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं और उपलब्धियों का बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने इसे लोगों के लिए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को बारीकी से जानने का अच्छा मौका बताया। वहीं विकास कार्यों से अवगत होने का माध्यम निरूपित किया। फोटो प्रदर्शनी शुभारंभ के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम ने कहा कि छायाचित्र प्रदर्शनी नगर के मध्य में लगी है, जहां लोग सुबह.शाम घूमने.टहलने आते हैं, ऐसे में उन्हें जनसम्पर्क विभाग की इस प्रदर्शनी को देखने.समझने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही विभाग द्वारा शासन की दो वर्षीय उपलब्धियों सम्बन्धी ब्रोसर .पाम्पलेट, पुस्तिका आदि प्रचार सामग्री निःशुल्क वितरित की जा रही है।