
जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बीजापुर:- बीजापुर पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है। यहां कीो पुलिस ने साबित कर दिया कि इंसान ही आखिर इंसान के काम आता है। एक साल से घर से गुमशुदा पश्चिम बंगाल के युवक को बीजापुर पुलिस ने उसके परिजनों को सौंपा। उक्त 25 वर्षीय युवक माजी शेख पश्चिम बंगाल के मुरशीदाबाद जिले के हरूआ गांव का निवासी है। जिसे पुलिस ने युवक के बड़े भाई नसीम शेख को सुपुर्द कर दिया है। जिसके बाद युवक के परिजनों ने पुलिस का सहर्ष भी व्यक्त किया।

बतादें परिवार से बिछड़कर दर दर भटकते युवक माजी शेक बहुत ही विक्षिप्त और बीमार और कमजोर हो चुका था। पुलिस ने परिजनों को सौंपने से पूर्व सेविंग और नहलाकर सुव्यवस्थित तैयार कर सुपुर्द किया।

इस पूरी कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी पीयूष कटियार के नेतृत्व में कोतवाली की पूरी टीम की मुख्य भूमिका रही है। इसके पूर्व भी शहर में कई मामलों में कोतवाली पुलिस की भूमिका सराहनीय रही है।