
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा -सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी फ़र्ज़ी जाति प्रमाणपत्र के मामले में त्वरित कार्यवाही करते वन विभाग ने जिले के दोंनो रेंजर को अपने वर्तमान पद से 17 नवम्बर को आदेश के तहत हटा दिया है ।दोनोँ पदों पर अब नियुक्त के लिए कयास और प्रयास जोरों पर है ।सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि जगदलपुर से किसी को भेजा जा सकता है और एक स्थान पर एक साफ छवि के वर्तमान अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिए जाने के संकेत भी मिल रहे है ।बहरहाल, विभाग पर लगातार इस फर्ज़ीवाड़ा पर प्रश्नचिन्ह लग रहे थे उसका किसी तरह से सुखद अंत हो गया और इस विषय में युवा डीएफओ दंतेवाड़ा की कार्यशैली की प्रंशसा होना भी लाज़मी है ।
