
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-कलार समाज जिला इकाई दंतेवाड़ा के प्रतिनिधि चुनाव के चरण में गीदम ब्लॉक के प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया। जिसमें सामाजिक बंधुओं के समक्ष सर्वसहमति से अध्यक्ष पिलाराम सिन्हा घोटपाल, उपाध्यक्ष श्यामसुंदर कड़ियाम कटुलनार, सचिव दिनेश कराटिया झोड़ियाबाड़म, कोषाध्यक्ष महेश कड़ियारी बांगापाल, मीडिया प्रभारी सुखित सिन्हा घोटपाल, सरंक्षक पतिराम पेगड़, बंशीधर सेठिया, भागीरथी कड़ियारी, सुखराम सेठिया, बलराम सेठिया, तथा ग्राम प्रभारी भकचंद सिन्हा नागुल, मोहन सेठिया घोटपाल, संजय पेगड़ चेरपाल, प्रेमलाल गुमड़ा, मनोहर सेठिया, महेश सेठिया झोड़ियाबाड़म, फूलचंद कड़ियारी कटुलनार का चुनाव किया गया है।

महिला सदस्यों की उपस्थिती अन्य गांव से नहीं होने के कारण महिला प्रतिनिधि का चुनाव नहीं हो पाया है । जिसका चुनाव आगामी बैठक में किया जाना प्रस्तावित किया गया। साथ ही दिनांक 27 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतिनिधियों के चयन हेतु चर्चा कर सभी ग्राम से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु अपील की गयी। इस बैठक में वरिष्ठ सदस्य कमलोचन सेठिया, तुलाराम सेठिया, पवन कड़ियारी, नागेश जायसवाल, संतोष सेठिया, पतिराम पेगड़, रामसिंग पेगड़ सुरोखि, रुक्चन्द कड़ियारी तालनार आदि सदस्य उपस्थित रहे। अन्य कलार बंधु जिसमें ग्राम कटुलनार, घोटपाल, गुमड़ा, नागल, झोड़ियाबाड़म, तालनार, बांगापाल, पदमेटा, सुरोखि व अन्य ग्रामो से भी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में ब्लॉक कटेकल्याण, दंतेवाड़ा के कलार समाज के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे ।
