
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-नगर के वार्ड क्रमांक चार, पांच, छः, सात की सड़कों की डामरीकरण कार्यों का भूमिपूजन नगर पंचायत अध्यक्ष साक्षी रविश सुराना, उपाध्यक्ष मनकु राम लेकमी, सी एम ओ मिनाक्षी नाग, पार्षद सावित्री साहू, श्रीकांत राव, विद्यानंद सेन, अवधेश गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष सुराना, युवक कांग्रेस जिला समन्वयक जोगराज बुरड़, इतवारी साहू, इंजीनियर प्रवीण साहू एवं वार्डवासियों की उपस्थिति में किया गया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस कोविड 19 के कारण नगर में निर्माण व मरम्मतीकरण के कार्य रुक गये थे अब उन कार्यो को पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर के विभिन्न वार्डो की खराब सड़को के मरम्मतीकरण का कार्य किया जाना है।
नगर पंचायत अध्यक्ष साक्षी रविश सुराना ने कहा कि नगर की बहोत सी सड़को व नालियों का मरम्मत व निर्माण लंबे समय से नही होने के कारण उनकी स्थिति खराब हो गयी है, जैसे जैसे संभव होगा हम नगर के सभी नालियों एवं सड़को के सुधार का कार्य जल्द से जल्द करवाने का प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने ठेकेदार को डामरीकरण के कार्य को सही मापदंड एवं गुणवत्ता के साथ करने की समझाइश व हिदायत दी। कोविड के चलते जो कार्य रुक गए थे उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के लिए निर्देश भी दिया गया है। साथ नगर के विकास के लिए जरूरी कार्यो के लिए प्राक्कलन तैयार कर राज्य शासन एवं जिला प्रशासन को भेज रहे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व
इस अवसर पर उपस्थित वार्डवासियों ने चर्चा में कहा कि इस नवीनीकरण से आवागमन में हो रही परेशानियां दूरी हो जाएगी, साथ ही साक्षी रविश सुराना से नगर विकास की बहोत उम्मीद है जो अब पूरी होते दिख रही है, आशा है कि इनके नेतृत्व में नगर सर्वसुविधायुक्त बनेगा।