November 30, 2023
Uncategorized

बस्तर के भविष्य के नगरनार स्टील प्लांट के डी मर्जर पर भाजपा के साथ साथ अब कांग्रेस भी कर रही हैं राजनीति–भरत कश्यप

Spread the love

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री से समक्ष विरोध का हिम्मत भी नहीं जुटा पाये बस्तर के जनप्रतिनिधि–भरत कश्यप

बस्तर की अस्मिता की लड़ाई सभी वर्ग के लोगों को एकजुट होकर लड़ना होगा–भरत कश्यप

जगदलपुर:-बस्तर की अस्मिता से जुड़े नगरनार स्टील प्लांट पर राज्य सरकार व उनके जनप्रतिनिधियों की कथनी व करनी का सच,सोचिए जागो बस्तर दिल्ली से चलने वाली पार्टियो का यह सच। जिला संयोजक भरत कश्यप ने कहा बस्तर के विकास व रोजगार का प्रमुख आधार नगरनार स्टील प्लांट इस्पात संयंत्र डी मर्जर करने के खिलाफ बस्तर प्रवास में पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री के समकक्ष बस्तर से हो रहें अन्याय के खिलाफ बस्तर के जनप्रतिनिधियों ने क्यों बात नहीं रखी? यह बस्तर के जनता बस्तर के जनप्रतिनिधियों से पुछ रहा है। यह घटना इस बात का परिचायक है। बस्तर की अस्मिता से जुड़े मुद्दों पर केंद्र के साथ साथ राज्य सरकार भी सिर्फ राजनीति कर रही हैं।उनका बस्तर के अधिकारों व वादों के लिए संघर्ष करने का इरादा नहीं है। यदि बस्तर के जनप्रतिनिधियों ने नगरनार स्टील प्लांट निजीकरण नहीं चाहते तो बस्तर प्रवास में पहुंचे केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री से निजीकरण को लेकर जरूर सवाल करते। बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा बस्तर के प्रत्येक वर्ग से आवाहन करता है कि बस्तर की अस्मिता की लड़ाई हम सब एकजुट होकर लड़ना होगा

Related posts

नेत्रदान पखवाड़ा में चिकित्सको ने बताया नेत्रदान के फायदे
चित्रकला के माध्यम से लोगो को किया जा रहा है प्रेरित

jia

बांगापाल तर- बतर,सुध लेने वाले गायब, ग्रामीणों में भारी रोष कोरोना काल में राहत पहुचाने वाले खेवनहार ऐसे गायब हुए जैसे गधे के सिर से सिंग

jia

धर्मांतरण पर भूपेश सरकार की मौन स्वीकृति-रेणुका सिंह

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!