
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 2 वर्ष पूर्व लगाये गये सीसीटीवी कैमरे लगभग एक वर्ष से बंद पड़े हैं।गौरतलब है की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगभग 5 से 6 कैमरे लगाये गये थे। जिससे अस्पताल परिसर में होने वाली हर गतिविधियां कैमरो में कैद हो सके। लेकिन यहां कैमरे कुछ समय तक ही चालू कंडीशन में रहे उसके बाद कैमरे साल भर से ज्यादा समय से बंद पड़े हैं। अस्पताल परिसर में चोरी की घटनाये भी घट चुकी है।एक बार अस्पताल परिसर से बाहर साइकिल चोरी तो वहीं अस्पताल परिसर के अंदर मरीज व अटेंडर के एटीएम कार्ड समेत कुछ मोबाइल चोरी होने मामला भी पूर्व में सामने आ चुका है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की माने तो सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम सील है । गीदम बीएमओ डॉ गौतम कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम को किसने सील किया और क्यों किया इसका पता नहीं चला है। इसके लिये गीदम थाना व सीएमएचओ ऑफिस में भी पता करवाया गया है। बीएमओ डॉ गौतम कुमार ने इसे खुलवाने और सीसीटीवी कैमरो को शीघ्र चालू कराने की बात कही है ।
1 अस्पताल परिसर में लगे बन्द कैमरे