
जिया न्यूज़:-रवि दुर्गा-किरंदुल,
किरंदुल:-लौह नगरी किरंदुल स्थित ए.एम.एन.एस इंडिया कम्पनी ने प्रकाश विद्यालय किरंदुल के टॉपर्स को कक्षा में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
हर साल की तरह इस साल भी ज्ञानज्योति पुरस्कार के तहत प्रकाश विद्यालय के टॉपर्स स्टूडेंट्स जिसमे के.जी से कक्षा 10 वी तक के सभी विद्यार्थियों को जिन्होंने अपनी अपनी क्लास में उत्कृष्ट अंक लाये उन सभी स्टूडेंट्स को इस पुरस्कार के लिये चुना गया और उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया.

इस अवसर पर ए.एम.एन.एस इंडिया कंपनी के प्रतिनिधि डॉ.तेज प्रकाश सी.एस.आर , डी सतीश , संस्था प्राचार्य फादर फ्लिप और एन.एम.डी.सी के वरिष्ठ अधिकारी के साथ जे.के दास सेफ्टी विभाग के अधिकारी और विद्यालय के स्टाफ मौजूद थे.