
जिया न्यूज़:-रायपुर,
रायपुर:-कंपनी के पैसे का लेनदेन के चलते घर पहुच कर अभद्र व्यवहार कर गाली गलौच करने वाली पूजा सरकार आखिर में पुलिस के हत्थे चढ़ ही गयी।
विदित हो कि कुछ समय पहले कुम्हारी पुलिस के सामने रुपयों के लेनदेन का मामला सामने आया था जिसमें प्रार्थिया सुनीता चटर्जी ने पूजा सरकार और उसके साथियों पर आरोप लगाते हुए बताया था कि उनके पति अरबिंदो चटर्जी एक प्राइवेट कंपनी में काम करते है उन्होंने ने पूजा सरकार जो कि श्रीनगर रायपुर की निवासी है को कंपनी से 44000 का सामान अक्टूबर 2020 में दिलाया था,जिसका भुगतान पूजा सरकार को 2 दिनों के भीतर करना था,परंतु जब सुनीता चटर्जी के पति अरबिंदो चटर्जी ने एक हफ्ते बाद पूजा सरकार से रकम वापसी की बात की तो वह गुस्से में आग बबूला हो उठी और अपने परिवार वालों जिसमे पूजा की मौसी श्रेया, दोस्त विशाल वरयानी एवं एक अन्य दोस्त हेमंत को ले कर रात करीब 1 बजे गाड़ी संख्या CG 04 MV 0246 में सुनीता चटर्जी के घर जा पहुंची और अपने अन्य साथियों के साथ दरवाजा खुलवाने को कहने लगी और लोहे का गेट खोल कर आंगन में घुस गई और सुनीता के पति से झगड़ा शुरू कर दिया और कहा कि पैसे नहीं देंगे,और झूठे केस में फसाने की धमकी भी दी।
सुनीता चटर्जी की शिकायत पर कुम्हारी थाना ने कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों के विरूद्ध श्रेया सिंह श्रीनगर निवासी रायपुर,हेमंत कुमार, विशाल वरयानी राजेन्द्र नगर निवासी रायपुर और पूजा सरकार श्रीनगर निवासी रायपुर पर धारा 294,506,456,34 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की,
इनमें से तीन आरोपी श्रेया, विशाल वरयानी और हेमंत को जेल भेज दिया था जिसमे अब तक पूजा सरकार फरार चल रही जिसको गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है ।