
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-शुक्रवार बाजार कटेकल्याण का दृश्य ।यह दृश्य बेहद आम है कोरोना के बीच भी इस प्रकार से ठूसे गए इंसान व्यवस्था की पोल खोल देते हैं।बताना जरूरी है कि कोरोना के प्रति जागरूकता में कटेकल्याण अव्वल बना था लेकिन अब स्थिति बिल्कुल उलट है ।थाना के बेरियर से फर्राटे से निकलती ये ओवरलोड टैक्सियां लोगों के जानमाल के साथ खिलवाड़ कर रही हैं ।क्षमता से तिगुने यात्रियों को जानवरों की तरह भरकर खतरा मोल लेते हैं ।खानापूर्ति के लिए यदा-कदा इनपर कार्यवाही भी की जाती हैं ।इस झोल में सब कुछ आपसी तालमेल से होता है ।नाक बचाने के लिए और परिवहन विभाग को कार्यवाही दिखाने के लिए की जाती है ।बताना जरूरी है कि वाहनों को नाबालिक चालक भी चलाते हैं।ग्रामीणों की मजबूरी होती है कि अधिक किराया देकर भी इन्हें सवार होना पड़ता है इन क्षेत्रों में आवागमन के साधन न के बराबर है इस बात का फायदा उठाया जाता है ।
।