
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-कटेकल्याण के बेंगलुर ग्राम को पटेलपारा को जोड़ने बनाई जा रही सड़क बीरबल की खिचड़ी साबित हो रही है ।सरकारें बदल गई लेकिन नहीं बदली तो इस सड़क की दशा ।ग्रामीण कहते हैं कि बरसात के दिनों में इस मार्ग पर दुपहिया भी चलाना मुश्किल होता है ।पंचायत के प्रतिनिधि भी इस बाबत अनेक बार उच्चाधिकारियों से मौखिक लिखित बता चुके हैं लेकिन कार्यवाही सिफर रहा ।समाचार के माध्यम से ग्रामीणों में उम्मीद है कि संबंधित लोगों को फुर्सत होगी अपनी नज़रें इनायत करने की ।