
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने एक आदेश जारी कर 17 दिसंबर 2020 को फर्जी जाति के मामले में परिक्षेत्र अधिकारी गीदम सुखदास नाग व प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी बारसूर मोहनदास मानिकपुरी को उनके कार्य से हटाकर उन्हें विशेष कर्तव्य वन मंडल कार्यालय दंतेवाड़ा में पदस्थ कर दिया था। लेकिन इस आदेश के जारी होने के एक सप्ताह बीतने के बाद भी गीदम व बारसूर परिक्षेत्र में किसी भी जिम्मेदार परिक्षेत्र अधिकारी की पदस्थापना नहीं की गई है। दो दो परिक्षेत्र कार्यालयों में अभी तक परिक्षेत्र अधिकारियों की पदस्थापना न होना कई आशंकाओं को जन्म दे रहा है। और जानकारों की माने तो एक राजपत्रित अधिकारी के पद को इतने दिनों तक रिक्त नहीं रखा जा सकता है। क्योंकि इससे कई जनहित की योजनाओं के क्रियान्वयन में असर होता है। और जनहित की योजनाएं क्रियान्वित नहीं हो पाती है। जिससे सरकार के विकास की गति रुक जाती है। अब देखने वाली बात है कि जिले के दो महत्वपूर्ण परिक्षेत्रो गीदम व बारसूर में कितने दिनों में परिक्षेत्र अधिकारी की पदस्थापना होती है। जब इस संबंध में वनमंडलाधिकारी दंतेवाड़ा संदीप बलगा से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि इन दोनों परिक्षेत्रों में एक दो दिन में नये परिक्षेत्र अधिकारी की पदस्थापना हो जायेगी।