
जिया न्यूज़:-जगदलपुर
जगदलपुर:-डिमरापाल मेडिकल कॉलेज स्वर्गीय बलिराम कश्यप जी की स्मृति में नाम दिया गया करोड़ों रुपए खर्च कर गरीबों के इलाज के लिए बनाएगा यह मेडिकल कॉलेज कुछ लोगों के भ्रष्टाचार का शिकार हो रहा है

जहां गरीब व्यक्ति अपने परिजनों का इलाज कराने के आता है वहीं मेडिकल कॉलेज कैंपस के अंदर घुसते ही उसे अपने वाहन का किराया देना पड़ता है पर पूर्व के समय में किसी भी सरकारी संस्था के बाहर वाहन खड़ा करने के लिए किसी को भी कोई रकम नहीं दी जाती थी पर भ्रष्टाचार का आलम यह है कि आज मेडिकल कॉलेज कैंपस में घुसने के लिए भी लोगों को पैसा देना पड़ता है गरीबों का खून चूसने का काम किसका है जल्द से जल्द वाहन स्टैंड चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए और उनका नाम और चेहरा जनता को दिखाना चाहिए की आम आदमी को किस तरह से ठगा जा रहा है क्या किसी राजनीतिक दल का इसमें हाथ है।