November 30, 2023
Uncategorized

घोटपाल में कोया कुटमा समाज की नयी कार्यकारिणी का हुआ गठन वार्षिक कोया करसाड की तैयारियों का हुआ आगाज

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,

गीदम ब्लॉक के ग्राम घोटपाल में जिला स्तरीय कोया कुटमा समाज की बैठक शनिवार को आयोजित की गयी । जिसमे इस वर्ष घोटपाल में होने वाले वार्षिक कोया करसाड के बारे में विस्तृत चर्चा की गयीं। प्रति वर्ष 19 से 20 जनवरी को कोया समाज द्वारा करसाड का आयोजन किया जाता है।

यह आयोजन पिछले 13 वर्षों से किया जा रहा है। पिछला कार्यक्रम कटेकल्याण ब्लॉक के बड़ेगुड़रा मे हुआ था। इस वर्ष गीदम ब्लॉक के घोटपाल में 14वें वर्ष का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ग्राम स्तरीय नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सामान्य प्रभाग में अध्यक्ष कलूराम लेकाम, उपाध्यक्ष माहरी लेकाम एवं केशव लेकामी, सचिव जयदेव मरकाम, सह सचिव सुरेश लेकाम, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार लेकाम, संगठन मंत्री सुशील कुमार लेकाम, संरक्षक मंडल में गुड्डी राम पीडोराम को बनाया गया।

कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती बुधरी पोयाम, कोसी बाई कोवासी सुमित्रा लेकाम सुरेश लेकाम दिपेश लेकाम एवं कल्लू सिंह को बनाया गया। तथा कर्मचारी प्रकोष्ठ में अध्यक्ष अनिल कवासी, उपाध्यक्ष अंजू लेकाम, शोभी लेकाम, सचिव उमेश कवासी, सह सचिव डिमन लाल, कोषाध्यक्ष कलाराम लेकाम, संगठन मंत्री नथलु कोवासी, मीडिया प्रभारी समलु राम पोयाम एवं संरक्षक जोगुराम लेकाम और घासीराम कोवासी को बनाया गया।

इस कार्यक्रम में कोया कुटुमा समाज के जिला अध्यक्ष महादेव नेताम, सचिव जी पी मरकाम, सह सचिव बुधराम नाग, संरक्षक गंगू कोवासी, कोषाध्यक्ष जोगाराम कश्यप, सर्वआदिवासी समाज के जिला सचिव गजलु पोडियाम, सर्व समाज के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण कर्मा, मासाराम कुंजाम, कर्मचारी संघ के सचिव आनंद मुड़ामी, जिला उपाध्यक्ष मडाराम वेक, जिला पंचायत सदस्य संगीता नेताम, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष कोपा जिला कुंजाम, ब्लॉक अध्यक्ष बलीराम नेताम, सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष पीसे वट्टी, गीदम के समाज सचिव रामलाल नेताम, कोषाध्यक्ष सुदरु राम नेताम, मीडिया प्रभारी शैलेश अटामी, सामाजिक कार्यकर्ता हेमलाल कुंजाम, राजू राम कारटाम तथा जिले के अन्य गावों से आये समाज प्रमुख एवं ग्राम वासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related posts

शहीद जवान जितेंद्र बाकडे को विधायक,कलेक्टर व आला अधिकारियों ने राजकीय सम्मान के साथ दी सलामी व श्रद्धांजलि

jia

बस्तर पुलिस आई एक्शन मोड में, त्यौहार से पहले लिया जायजा
बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्कॉट के साथ की गई सघन चेकिंग

jia

आबादी के बीच नकुलनार में चल रहा डामर प्लांट,रहवासी नाराज
स्वास्थ्यगत परेशानियों का कर रहे सामना

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!