
जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बिजापुर:-जिले में तैनात सीआरपीएफ 170 बटालियन के जवान जो कि वर्तमान में मोदकपाल केम्प में पदस्थ था,ने बीती रात अपने सर्विस रायफल ए के47 से खुद को गोली मार कर घायल कर लिया था,बाए सीने में गोली लगी थी,जवान का नाम शिब्बू एस बताया जा रहा है,ये जवान तामिलनाडु त्रिवेंद्रम जिले का निवासी बताया जा रहा है,
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात जवान मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था,अचानक खुद को गोली मार ली,पूरे केम्प में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया,तत्काल घायल जवान को इलाज के लिए बिजापुर जिला चिकित्सालय में लाया गया,जंहा पर प्राथमिकी इलाज उपरांत बेहतर इलाज के लिए करीब रात 1बजे हेलीकॉटर से रायपुर रैफर किया गया,रायपुर में रामकृष्ण अस्पताल में घायल जवान का इलाज चल रहा है,