
जिया न्यूज़:-चन्दन साठवाने-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-कटेकल्याण ब्लॉक के पंचायत सचिव अपने नियमितीकरण को लेकर बेमुद्दत हड़ताल पर है ।हड़ताल को सरपंचों ने भी खुलकर समर्थन दिया ।सचिवों का कहना है कि 28-30 विभागों से तालमेल करते उन्हें काम करना पड़ता है किसी भी कार्यवाही में सीधे पंचायत सचिवों पर ही गाज गिरती है ।विषम परिस्थितियों में काम करते है और जब शासन से कुछ मांग करते हैं तो उन्हें केवल आश्वासन ही मिलता है ।इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ने की बात कर्मियों ने कही है ।उम्मीद की जाएगी कि इन कर्मियों की जायज़ मांग को सरकार जल्द पूरा करेगी ।
