
जिया न्यूज़:-रवि दुर्गा-किरंदुल,
किरंदुल:-टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ए.एम.एन.एस इंडिया किरंदुल के सहयोग से आजाद युवा स्पोर्ट्स क्लब पालनार द्वारा आयोजित किया गया.
इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया और फाइनल मैच ए.वाई.सी.सी पालनार और एफ.सी.सी बचेली के बीच खेला गया।
इस मैच में AYCC पालनार ने 120 रन बनाए तो वही FCC बचेली ने 14 वें ओवर में मैच जीत लिया।
इस दौरान AMNS कंपनी के जी.एम वाई.वी राघवेलु ने विजेता टीम को 25,001 और रनर टीम के लिए ट्रॉफी और नकद पुरस्कार 15,001 से दोनों टीमों को पुरस्कृत किया ।
आयोजक ने AMNS इंडिया कम्पनी के समर्थन की सराहना की एवं इस पूरे कार्यक्रम के दौरान AMNS कंपनी से रामचंद्रन, डी सतीश और डॉ। तेज प्रकाश सहित अन्य सम्मानित अतिथि सरपंच पालनार सुकालू मुड़ामी मौजूद थे.