
जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
राज्य सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधि निभाये अपना वादा कर्मचारियों को करें नियमित व धान का उठे एक-एक दाना कम ना पड़े बारदाना–नवनीत चांद

जगदलपुर:-बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के संभागीय संयोजक नवनीत चांद व जिला संयोजक भरत कश्यप के संयुक्त नेतृत्व में मुक्ति मोर्चा का दल ने बकावंड पहुंचकर ग्राम पंचायत के मुख्य स्तंभ सचिव व रोजगार सहायक संघ के नियमितीकरण व समान वेतन समान काम के जायज मांग को अपना समर्थन प्रदान किया वह कहा कि बस्तर पांचवीं अनुसूचीत क्षेत्र है जहां ग्राम सभा को सर्वोच्च सभा का दर्जा प्राप्त है ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने वाले जमीनी स्तर के कर्मचारियों को नियमितीकरण वादा करके ना दिया जाना कर्मचारियों के साथ सरकार का धोखा है। जिनके विरूद्ध मुक्ति मोर्चा ग्राम सभा बुलाओ। अधिकार पायो अभियान प्रारंभ करने जा रहा है। वहीं मुक्ति मोर्चा का दल द्वारा बकावंड ब्लाक के मुख्यालय में लेम्स का दौरा किया गया।

दल को किसानों ने बताया कि बारदाना की कमी के चलते व लेंम्स से मिर्लस के द्वारा धान उठाओ नहीं होने के कारण धान बेचने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। यही हाल जिलों के सभी लेंम्स का है। समस्या सुन मुक्ति मोर्चा संभागीय संयोजक नवनीत चांद ने दुर्भाष में कहां किसानों की समस्या का समाधान की मांग रखते हुए कहा कि यदि जल्द धान बेचने में किसानों को ही रही समस्या का समाधान नहीं होता है तो मुक्ति मोर्चा को किसानों के साथ सड़कों पर आंदोलन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा। आज इस कार्यक्रम में उपस्थित थे शहर अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, कांकेर जिला अध्यक्ष रोशन सचदेव, नटवर कुमावत,शाहिल दास, जॉनी नाथ, बकावंड ब्लाक के ग्रामीणों आदि।