
जिया न्यूज़:-चन्दन साठवाने,
दंतेवाड़ा-कटेकल्याण सामुदायिक केंद्र में अव्यवस्था भरमार है ।पोषण केंद्र में जहां बच्चों के रखरखाव में अनेक खामिया नजर आ रही है तो वही महिला वार्ड में भी समस्यायों का अंबार है ।विगत सप्ताह पूर्व गुड़से ग्राम की बच्ची लापरवाही की भेंट चढ़ गई थी ।डिलीवरी के लिए महिला विशेषज्ञ नहीं होने से इलाज पुरुष चिकित्सक ही करते हैं ।नाम नहीं छापने के शर्त पर स्टॉफ के लोगों ने बताया कि सामान्य इलाज तो महिला स्टाफ से कराया जाना चाहिए गंभीर होने पर विशेषज्ञ की सेवायें लेना चाहिए लेकिन यहां की स्थिति उलट है ।पुरुष चिकित्सक ही महिलाओं का इलाज करते हैं ।

विभागीय सूत्रों से खबर मिली कि डॉ चंद्रा की नियुक्ति कटेकल्याण कर दी गयी है लेकिन किन कारणों से उन्हें रिलीव नहीं किया जा रहा है यह गणित विभाग ही जाने ।प्रभारी युवा चिकित्सक के कार्यप्रणाली से स्टाफ सहित ब्लॉकवासी,जनप्रतिनिधि सभी खफा दिखते हैं ।पूर्व रिटायर्ड जनप्रिय डॉक्टर बारां साहब के कार्यकाल को लोग भूल नहीं पाते है लेकिन वर्तमान व्यवस्था से बेहद नाखुश हैं । मृतकों के पोस्टमार्टम में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।पहले इन समस्यायों का नाम भी यहा नहीं था ।बहरहाल, अस्पताल की व्यवस्था ठीक करने के लिए महिला चिकित्सक की पोस्टिंग और डॉ चंद्रा जिन्हें नियुक्त के लिए आदेश जारी हो चुका है उन्हें कटेकल्याण में पदस्थ किया जाना चाहिए ।ताकि व्यवस्था में सुधार हो ।