December 4, 2023
Uncategorized

जिया न्यूज़ का असर जरूर, लेकिन नाकाफी । बरसात में सीमेंट पाइप बह जाने का अंदेशा।खराब सड़क निर्माण से ग्रामीण नाराज़ ।

Spread the love

जिया न्यूज़:-चन्दन साठवाने,

दंतेवाड़ा-विगत सप्ताह पूर्व कटेकल्याण बेंगलूर को जोगापारा को जोड़ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाये जा रहे सड़क का काम तो जिया न्यूज़ में प्रकाशन के बाद शुरू तो कर दिया गया लेकिन यह सिर्फ खानापूर्ति ही लग रहा है ।नाराज़ ग्रामीणों ने स्थल के पास जाकर ठेकेदार द्वारा बरसाती पानी की निकासी के लिए खेतों के बीच सीमेंट के 3-4 पोल को दिखाया। ग्रामीणों का कहना है कि यह आने वाले बरसात में टिक नहीं पायेगा ।

ठेकेदार ने गुणवत्ताविहीन काम कर राशि आहरण कर लिए जाने की चर्चा भी है ।प्रायः देखा जाता है कि अंदरूनी क्षेत्रों में सड़क के कार्यों में विभाग नज़र नहीं रख पाता ।या यह भी कह सकते हैं कि नज़र रखना ही नहीं चाहता ।उपर से नीचे तक कमीशन से ऐसे बंधे रहते हैं कि ठेकेदार मनमानी करते काम की औपचारिकता भर निभाते हैं ।फोटो खींचने लायक काम किया जाता हैं ।शेष विभाग के इंजीनियर भौतिक सत्यापन से कसर उतार देते हैं और इस तरह से भ्रष्टाचार का खेल हो जाता हैं ।आगामी अंकों में सड़कों की दुर्दशा पर विस्तार से अवगत कराया जाएगा ।

Related posts

झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे में गीदम पुलिस ने किया गिरफ्तार

jia

Chhttisgarh

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!