October 4, 2023
Uncategorized

1 जनवरी को दंतेवाड़ा जिले के हजारों एनपीएस कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस काली पट्टी व काला मास्क लगाकर एनपीएस का किया विरोध राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर हैश एनपीएस ब्लैक डे” लिखकर पीएमओ व सीएमओ को टैग कर चलाया ट्वीटर अभियान

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर दंतेवाड़ा के जिला संयोजक उदय प्रकाश शुक्ला सचिव नोहर सिंह साहू के नेतृत्व में काला दिवस का आयोजन दंतेवाड़ा के नारायण मंदिर पार्क में किया गया। पार्क की साफ सफाई करते हुए यह कार्यक्रम संचालित किया गया। शैलेश सिंह व संतोष मिश्रा के द्वारा बताया गया कि 01 जनवरी 2004 को पूरे देश मे पुरानी पेंशन के स्थान पर नवीन अंशदायी पेंशन योजना लागू किया गया था, एनपीएस रूपी काले कानून को वापस लेने के लिए 1 जनवरी 2021 को काली पट्टी व काला मास्क लगाकर काला दिवस मनाकर सभी एनपीएस कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सरकार तक नये अंदाज में पहुंचाने के लिए पीएमओ व सीएमओ को टेग करके ट्वीटर अभियान चलाने का आह्वान किया। तथा 1 जनवरी 2021 को नवीन पेंशन योजना का विरोध करते हुए एनपीएस ब्लैक डे मनाया गया। इस बार पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नववर्ष के दिन एनपीएस कर्मचारियो में जागरूकता व एकजुटता का संदेश देते हुए कर्मचारी अपनी मांग को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचा रहे है। 1 जनवरी को एनपीएस काला दिवस मनाते हुए देश भर के 60 लाख एनपीएस कर्मचारी केंद्र सरकार से व छत्तीसगढ़ के 2.80 लाख कर्मचारी राज्य सरकार से मांग किया कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली किया जावे अथवा एनपीएस कर्मचारियो को नई व पुरानी पेंशन योजना में विकल्प चुनने का अवसर दिया जावे।

सुरक्षित भविष्य के लिए पुरानी पेंशन ही एकमात्र विकल्प

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के सदस्य खोमेंद्र देवांगन ने कहा कि एनपीएस कर्मचारियो के सुरक्षित भविष्य व बुढ़ापे के लिए पुरानी पेंशन योजना ही एकमात्र विकल्प है,,और इसीलिए लगातार पुरानी पेशन बहाली के लिए संघर्षरत है। वही कमल कर्मकार ने आगे कहा कि प्रधान मंत्री जी आप टैक्स, राशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कई सेवा को देश मे एक बराबर रखना चाहते है, तो देश मे एक ही पुरानी पेंशन योजना क्यो नही रखा जा रहा।अभी देश व प्रदेश मे 2004 के पूर्व के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी जा रही है, वही 2004 के बाद देश व प्रदेश में नई पेंशन योजना लागू कर दी गई है। देश व छत्तीसगढ़ में समस्त विभाग के कर्मचारी, शिक्षक, लिपिक, स्वास्थ्य कर्मचारी, अधिकारी, रेलवे कर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी, पैरा मिलिट्री के जवानों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाल किया जाये पुरानी पेंशन योजना के लिये राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा लगातार लामबंद है।

Related posts

किसान की बेटी पार्वती बनेगी डाॅक्टर
कांकेर शासकीय मेडिकल काॅलेज में हुआ चयन
युवोदय एकेडमी से मिले निःशुल्क मार्गदर्शन से नीट क्लियर करने में मिली सहायता

jia

बस्तर पुलिस ने एक वर्ष में मार गिराए 132 लाल लड़ाकू,
दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ईलाका में 89 माओवादी कैडर की मृत्यु भी स्वीकारी

jia

कन्या शिक्षा परिसर जावंगा में सायकिल वितरण
आ0म0अध्यक्ष बोमड़ा कोवासी रहे मौजूद

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!