
जिया न्यूज़:-चन्दन-दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा-बालूद पटेलपारा में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम युद्धस्तर पर चल रहा है ।ग्रामों के विकास के लिए चलने वाले निर्माण कार्य से कुछ कृषि जमीने नीचे स्तर पर आ रही है इससे बरसात के दिनों में खेती करना मुश्किल होगा ।कृषकों में वासुदेव, चमरा,मयाराम,शिवराम ने बताया कि उनकी जमीन 3 फ़ीट नीचे हो गयी हैं।बरसात में पानी की निकासी के लिए इस निर्माण के दरम्यान ही पाइप लगाना होगा डामरीकरण के बाद काम मुश्किल होगा ।ग्रामवासियों ने शासन/प्रशासन से इस संबंध में फौरन संज्ञान लेते उक्त खेतों से गुजरने वाली सड़क पर बड़े पाइप लगाने मांग की है ताकि आने वाले समय में फसल ली जा सके ।