
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-प्रधान वन संरक्षक के कड़े आदेश सेविगत पखवाड़े गीदम और बारसूर रेंजर्स को पदमुक्त किया वही उनके स्थान पर नई नियुक्ति अब तक नही4हो सकी है ।कयास और प्रयास के बीच रुझान ऐसा प्रतीत होता है कि गीदम में जिले के ही काबिल, समन्वय बनाकर चलने वाले अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया जा सकता है और सभी को स्वीकार्य भी होगा ।दबी जुबान से दोनों स्थानों में पूर्व में सेवा देने वाले अधिकारी ही पसंद किए जा रहे हैं और बारसूर के लिए जगदलपुर से अधिकारी पदस्थ किये जाने के आसार हैं ।बहरहाल, यह केवल रुझान ही है अंतिम परिणाम सरकार और प्रशासन द्वारा जारीआदेश होने तक ही इसकी महत्ता है ।