
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा -आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मेटापाल धान उपार्जन केंद्र में खरीदी जारी है लेकिन उठाव नहीं होने के वजह से धान को सुरक्षित रखने तिरपाल और अन्य संसाधनों की कमी होने लगी है ।जिला विपणन अधिकारी दंतेवाड़ा ने इस संबंध मे बताया कि डीओ कटने की प्रक्रिया चल रही है आगामी 1-2दिनों में उठाव हो जाएगा ।बहरहाल, जिले में जिस गति से धान खरीदी की जा रही है उठाव की समस्या सभी केंद्रों में हैं ऐसे में धान की सूखत प्रतिशत बढ़ता है और वजन कम होने से खरीदी केंद्रों को नुकसान का अंदेशा होता है ।धान खरीदी और उठाव एक साथ होने से व्यवस्था बनी रहती है ।अतः उम्मीद की जाएगी कि उठाव जल्दी हो ताकि आने वाले कृषकों को अपने धान बेचने और खरीदी संचालकों को सुविधा हो ।