
जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बीजापुर:-आज ’’मनवा बीजापुर’’ के अंतर्गत बीजापुर नगर को विकसित करने सहित सुंदर बनाने की दिशा में ’’पहल’’ अभियान के तहत अब नगरवासी लोहा डोंगरी और महादेव तालाब क्षेत्र में हरियाली लाने के लिए सकरात्मक भूमिका निभा रहे हैं। इसी कड़ी में 3 जनवरी को लोहा डोंगरी के नीचे पार्क हिस्से में विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम शाह मंडावी, कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने पौधरोपण किया। वहीं क्षेत्र के गोंड समाज, महार समाज, सतनामी समाज, जैन समाज, माहेश्वरी समाज, मारवाड़ी समाज, क्षत्रीय समाज एवं मरार समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पौधरोपण कर देखभाल करने का संकल्प लिया। इस दौरान नगर के महादेव तालाब क्षेत्र में अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन, शालेय शिक्षाकर्मी संघ, पटवारी संघ तथा वाहन चालक संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों ने पौधरोपण कर महादेव तालाब क्षेत्र को विकसित करने सहित सौंदर्यीकरण के लिए सहभागिता निभाने का संकल्प व्यक्त किया। इस मौके पर उक्त दोनों क्षेत्र में आम, कटहल, नींबू, आंवला सहित अन्य प्रजाति के पौधे रौपित किये गये।