
जिया न्यूज़:-किरंदुल से रवि दुर्गा की रिपोर्ट,
किरंदुल । लौह नगरी किरंदुल स्थित आर्सेलार मित्तल निप्पन स्टील इंडिया कंपनी की सौजन्य से दंतेवाड़ा जिला आदिवासी महासभा कमेटी को जरूरत की सामाग्रियों में बर्तन और तम्बू की सामाग्री वितरण किया ।
आदिवासी महासभा के सदस्यों ने AMNS इंडिया कंपनी के सभी विभागीय अधिकारियों को सामग्री प्रदान करने धन्यवाद दिया ।
इस अवसर आदिवासी महासभा के सदस्य सुदरू कुंजाम AMNS कंपनी से डॉ तेज प्रकाश महाप्रबंधक सीएसआर विभाग, ए.एम.एन.एस, D सतीश उपमहाप्रबंधक AMNS लिमिटेड मौजूद थे.