
जिया न्यूज़:-रवि दुर्गा-किरंदुल,
किरंदुल:-BTOA के सभी सदस्यों और सुपर कमेटी के सहमति से 13 जनवरी 2021 को BTOA का चुनाव होना है.
आपको बता दें कि BTOA में पिछले 3 सालों से चुनाव नहीं हुआ है और सुपर कमेटी के द्वारा ही इस संस्था को संचालित की जा रही थी जिसमे 13 जनवरी को होने जा रही है चुनाव के मैदान में उतरने कुल 18 उम्मीदवारो ने नामांकन फ़ॉर्म ने लिया है जिसमे अध्यक्ष पद के तीन फॉर्म और उम्मीदवार में गौरंग शाहा, मनोज सिंह, सतविंदर सिंह (डब्बू) और सचिव पद के उम्मीदवार बिप्लव मल्लिक, ए अनिल, संजीव साव और कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार में संतोष दुबे, दीपाकर साहू, अनिल कुमार सिन्हा इन्होनें नामांकन फॉर्म लिया और कल इन उम्मीदवारो के द्वारा नामांकन फॉर्म भरा जाएगा.