December 4, 2023
Uncategorized

हड़ताली पंचायत सचिवो और रोजगार सहायकों का समर्थन करने धरना स्थल पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी कांग्रेस सरकार पंचायत सचिवो और रोजगार सहायकों के मांगो को पूरा न कर अड़ियल रवैये का परिचय दे रही – चैतराम अटामी

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,

गीदम:-भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी व भाजपा पदाधिकारी आज पंचायत सचिवो एवं रोजगार सहायकों के समर्थन में धरना स्थल जनपद पंचायत कार्यालय गीदम पहुंचे। व हड़ताली कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठ कर उनके समर्थन में नारे लगाये। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष चैतराम अटामी ने कहा कि पंचायत के सचिवो और रोजगार सहायकों के हड़ताल में चले जाने से जनपद क्षेत्र के सभी पंचायतों का काम ठप पड़ गया है। राज्य की कांग्रेस सरकार के अड़ियल रवैया के चलते ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। उन्होंने भूपेश सरकार से कहा कि वह सचिवो और रोजगार सहायकों से किये गये वादे को पूरा कर उनकी मांगों को तत्काल प्रभाव से पूरी करें।

सरकार द्वारा मांग पूरी न करने पर पार्टी सचिवो और रोजगार सहायकों की सड़क की लड़ाई में भी साथ देने को तैयार है। वही मंडल अध्यक्ष गीदम श्याम सिंह ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार चुनाव के समय सचिवों से कई वादे किए थे लेकिन सरकार बनने के बाद उनके वादों को वह भूल गई है। सरकार सचिव और रोजगार सहायकों के पद को शासकीयकरण कर अपना वादा निभाये। हम हर परिस्थिति में सचिव और रोजगार सहायकों के साथ हैं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी, जिला महामंत्री संतोष गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष भरत देवांगन, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नवीन विश्वकर्मा, पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष अभिलाष तिवारी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष सुराना, मंडल अध्यक्ष गीदम श्याम सिंह, आईटी सेल जिला संयोजक कृष्णकांत शिवहरे, जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल असरानी,दिनेश कौशल,उरदो ठाकुर व पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

नशीली दवाईयों के 02 तस्करों पर जगदलपुर पुलिस की कार्यवाही।

jia

सेन्ट्रल कमेटी मेम्बर अक्कीराजू हरगोपाल की मृत्यु,बस्तर आईजी ने की पुष्टि

jia

बस्तर के आदिवासी विधायकों की लापरवाही से भर्तियों में स्थानीय बेरोजगारों की प्राथमिकता का लाभ खत्म – गागड़ा

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!