
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा -सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष कोपा कुंजाम और सचिब संतराम नेताम ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते सरकार को सचिवों और रोजगार सहायकों की मांगों को मानने की अपील की है ।उन्होंने कहा है हड़ताल से पंचायत के सभी विकासकार्य बिल्कुल ठप्प पड़ गए हैं ।छोटे स्तर के इन कर्मियों की मांगें जायज हैं इनके मांगो का सरपंच संघ भी समर्थन करता है ।सरकार अगर इनकी मांगों को पांच दिवस में नहीं मानती है तो जिले के सरपंच/पंच सभी खुलकर उनके साथ बैठने को तैयार है ।सरकार को अपनी जिद छोड़ देना चाहिए ताकि ग्रामों में रुके काम शुरू हो सके ।