
जिया न्यूज़:-बिलासपुर,
बिलासपुर:-न्यायधानी की अनुकृति पांडेय सोशल मीडिया पर चर्चित नाम है अनुकृति को इंस्पॉयर वीमेंस अवार्ड 2021 से नवाज़ा गया है । यह सम्मान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मंदिरा बेदी के हाथों अनुकृति को प्रदान किया गया ।
महाराष्ट्र के रेडडीसन्स ब्लू में ऑरेंज रेडियो की तरफ से गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहाँ छत्तीसगढ़ की बेटी अनुकृति को सम्मानित किया गया । अनुकृति एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी है व अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी बखूबी निभाती है l पहले भी सामाजिक दायित्वों के निर्वहन एवं फ़ैशन शो में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती रही है । अनुकृति को उनकी उपलब्धि पर परिवार सहित इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं दी ।