
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-नववर्ष 2021 के अवसर पर ‘युवा स्पोर्ट्स क्लब कारली’ के तत्वाधान में दिनांक 10 जनवरी से संभाग स्तरीय 10 दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। समिति के नारायण साहू एवं सोहन कोठारी ने जानकारी देते हुये बताया कि इसमे प्रथम पुरस्कार 11,111/- व द्वितीय पुरस्कार 6,666/- रुपये व अन्य आकर्षक पुरस्कार रखा गया है। प्रवेश शुल्क मात्र 1,111 रुपये है। इसके अलावा महिलाओं एवं बच्चों के लिए देशी खेल स्पर्धा जैसे रस्सा खींच, मटका फोड़, कुर्सी दौड़, बाल डालो, जलेबी दौड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसका प्रवेश निशुल्क है। आयोजन समिति में सरंक्षक ब्रम्हा कश्यप, रामसिंह ताती, मंगल यादव, शिवचरण कुम्भकार, राजू यादव, मार्गदर्शक एस आर गोटी, महेश अटामी, महेश नेताम, निर्मलेश राठौर, अध्यक्ष राम अतरा, सचिव नारायण साहू, उपाध्यक्ष समीर ताती, कोषाध्यक्ष सोहन कोठारी, सह सचिव नरेश ठाकुर, सह कोषाध्यक्ष दीपक यादव व सक्रिय सदस्य खेमलाल ताती, सुरित ताती, घनश्याम ताती, सूर्यप्रकाश कश्यप, चंद्रप्रकाश कश्यप, सोनू अटामी, रोशन ताती, मोनू गोटी शामिल हैं।