
जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-टोल टैक्स के मामले में अब लगातार असंतोष मुखर होने लगा है ।जिला कांग्रेस कमेटी के जिला शहर सचिव बेनी फर्नांडिस ने कहा है कि इस मार्ग से गुजरने वालों से टोल टैक्स के नाम पर वसूली वैध नहीं है ।दस्तावेज के मामले में उन्होंने कहा कि इन वसूलीबाजो के पास नगरपालिका की अनुमति भी नहीं है।स्थानीय ग्रामीणों से भी वसूली की जा रही है ।स्थानीय कामगार दिन में दो या तीन बार इस नाके से गुजरते हैं हर बार उन्हें चुंगी कर चुकाना पड़ता है ।

टू लेन के लिए सिक्स लेन की उगाही पूर्णतः अवैध है ।आम जनता इस वसूली से हलाकान है।और आने वाले समय में नाराजगी सड़कों पर नजर आ सकती है ।बहरहाल,इस मार्ग से आवाजाही करने वाले स्थानीय लोगों को राहत दिए जाने की दरकार है ताकि मजदूर वर्ग के कामगारों को आर्थिक चोट से बचाया जा सके । टोल टैक्स के अवैध उगाही को लेकर उपेन्द्र ,सतीश, जय, समारू,प्रकाश, मंगल दास, लक्की, अजय ,विजय,दीपक और जाहिद खान,अल्ताफ व सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।