
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-जिले में यूं तो अंग्रेजी शराब कोने-कोने में आसानी से उपलब्ध है लेकिन इन दिनों बचेली-किरंदुल में कोचियों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है ।नाम नहीं छापने की शर्त पर सूत्र बताते हैं कि कुछ कोचिये विभाग के वसूली से पीड़ित भी हैं तो कुछ कोचियों ने तो शराब के साथ बैठने, चखना की सुविधा सुराप्रेमियो को दे रखी है उनका तर्क होता है कि जब इतना पैसा दे ही रहे हैं तो फिर किस बात का डर ।जाहिर बात हैं सब पैसों का खेल है ।विभाग इस विषय में बेहद मासूम हो जाता हैं ।शराब की अवैध बिक्री के प्रश्न पर विभाग बैचेन और भोलाभाला हो जाता है ।सारी दुनिया को जानकारी होती है शराब कहा बिक रहा है सिर्फ आबकारी विभाग को छोड़कर ।जब मामले अधिक उजागर होने लगते हैं तो छोटे कोचिये पर कार्यवाही कर अपने मियां मिठ्ठू हो जाता है ।इन दिनों विभाग के एक जमीनी स्तर के अधिकारी चर्चे में हैं ।लौह नगरी में खासी धौस हैं ।वसूली अधिक करने के कारण कोचिये भी नाराज़ होने लगे हैं ।कोचिये भी क्या करें ?जब वसूली अधिक होगी तो धंधा भी बेखौफ होगा ।सुराप्रेमियो के जेबों में डाका स्वाभाविक हैं अब सवाल यह हैं बेचारे सुराप्रेमी फरियाद कहां करें?बहरहाल, मामला उजागर हुआ है तो देखते है आवाज दूर तलक जाएगी या फिर जारी रहेगा ,आबाद रहेगा यह खेल ।