
जिया न्यूज़:-अरुण सोनी-बेमेतरा,
बेमेतरा:- छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सचिव संघ व छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ के संयुक्त इकाई नवागढ़ ब्लॉक मुख्यालयों पर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल के क्रम में 30 दिसबंर से पंचायत सचिव संघ के सारे सचिव व रोजगार सहायक संघ के संयुक्त रूप से सभी ब्लॉक मुख्यालयों में हड़ताल कर रहे हैं । सचिव संघ ने बताया कि सरकार के पंचायत मंत्री से वार्तालाप विफल होने के बाद से प्रदेश भर के पंचायत सचिवों व रोजगार सहायक ने काम बंन्द कलम बन्द कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। बीते 30 दिसम्बर से सचिव संघ व रोजगार सहायक संघ परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। छत्तीसगढ़ राज्य के प्रदेश सचिव जो 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्य को जमीनी स्तर पर ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करते हुए राज्य शासन व केन्द्र शासन के उन सेवाओ को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का कार्य करते हैं।पंचायत सचिव के साथ नियुक्ति सभी कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मी को शासन द्वारा शासकीयकरण कर दिया गया है। इसमें रोजगार सहायको इन्हें ग्रेड पे निर्धारण कर व ग्राम पंचायतो को नगर निगम/पालिका/पंचायत मे शामिल किया जाये ।केवल पंचायत सचिव व रोजगार सहायक को छोड दिया गया है।