
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-विगत सप्ताह कटेकल्याण सामुदायिक चिकित्सालय के विषय में जिया न्यूज़ में समाचार प्रकाशन के बाद उम्मीद थी कि फौरन ही इस विषय में संज्ञान लिया जाएगा लेकिन अब तक कोई भी पहल न तो प्रशासन ने लेना मुनासिब समझा न ही अस्पताल प्रशासन ने ।विभाग के मुखिया सीएमओ ही सक्षम है समस्या निपटाने के लिए ।प्रश्न है जब महिला चिकित्सक उपलब्ध है तो महिला वार्ड में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली जा रही है?पूर्णकालिक बीएमओ को कार्यभार क्यों नहीं दिया जा रहा है?छोटे बच्चों की मौतें क्यों हो रहीं हैं ?पूर्व में पदस्थ लोकप्रिय चिकित्सक के सेवानिवृत्त के बाद स्थिति लगातार क्यों बिगड़ती जा रही है ।कटेकल्याण ब्लॉक में इस केंद्र के विषय में लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है ।मरीज और परिजनों को दिक्कतें हो रहीं हैं ।दवाओं की कमी भी देखी जा रही है ।कहा जा सकता है कि चिकित्सालय में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है।यह तो साफ दिखने लगा है कि अस्पताल प्रशासन इस समस्या को हल नहीं करना चाहता ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि मामले की जांच कर अस्पताल में सुधार करे ताकि सुविधाओं का लाभ स्थानीय उठा सकें ।