
जिया न्यूज़:-दिनेश गुप्ता/चन्दन-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा -इस बार पंचायतकर्मियों का अंदाज ही जुदा हैं ।लीक से हटकर इन कर्मियों ने शुक्रवार को गली-गली में भीख मांगा ।हमेशा की तरह सरकार इसे हल्के में लेती दिख रही थी लेकिन इस बार सरकार और प्रशासन के लिए इनका हड़ताल सरदर्द बनती दिख रही हैं ।संघ के दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष पीलू डेगल व गंगा भास्कर ने जिया न्यूज़ को बताया कि शनिवार को नगाड़ा बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे ।

नित-नए प्रयोग से हड़ताल भी रोचक होता जा रहा है ।इन सब के बीच सरपंचों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।अब तक सरकार के कार्यकाल में सब कुछ ठीक चल रहा था अचानक इन कर्मियों ने सरकार के लिए चुनौती खड़ी कर दी है ।

सरकार के पास मांगे मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है ।मजदूरों के पलायन का मामला भी सरकार के लिए किरकिरी साबित हो रही है ।भाजपा नेता नंदलाल मुड़ामी इस विषय में सरकार को आड़े हाथ ले रहें हैं ।कुलमिलाकर कहा जा सकता है कि सरकार को अब विभिन्न नए-नए तरीके से ये कर्मी अपनी मांगें मनाने में कामयाब होंगे ऐसी उम्मीद और चर्चा आम है ।