
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-जिले की व्यवसायिक नगरी गीदम व दंतेवाड़ा में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए इन दोनों शहरों के मध्य चलित थाना की सेवा प्रारंभ की जा रही है। जिसमें लोग 24 घंटे अपनी शिकायतों को दर्ज करा सकेंगे।

पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि गीदम व दंतेवाड़ा के जनप्रतिनिधियों व जनता द्वारा आपराधिक घटनाओं में नियंत्रण स्थापित करने के लिये आवश्यक कार्यवाही की मांग की जा रही थी जिसके लिये 50 जवानो की रात्रिकालीन गस्त इन दोनों शहरों में शुरू की गयी थी और अब छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले में पहली बार यह सुविधा चलित थाना के रूप में प्रारंभ की जा रही है। जिससे कि इन शहरों में अपराधिक घटनाओं में नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा।

इस चलित वाहन थाना में लोग 24 घंटे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसमें लोग पुलिस के खिलाफ भी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। पुलिस द्वारा इसके लिये टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा जिसके माध्यम से लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे और अपराधिक घटनाओं में नियंत्रण स्थापित करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं इस दौरान दंतेवाड़ा विधायक देवती महेंद्र कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक कर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।