
जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन,
सुकमा -पंचायतकर्मियों ने प्रदेश स्तर पर सुर मिलाते थाली, नगाड़ा और टीपा बजाकर सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला ।जनपद पंचायतें वीरान हो चुकी हैं मजदूरों के भी असंतोष और नाराजगी के संकेत मिल रहे है ।सरकार और प्रशासन के लिए गले की हड्डी होता यह हड़ताल दिन प्रतिदिन नए कलेवर में सामने आने लगा है ।

अमूमन इन कर्मियों के हड़ताल को सरकारें तवज्जों नहीं देती थी और आंदोलन जल्दी समाप्त हो जाया करती थी कुछ इसी तरह की उम्मीद सरकार को भी थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ ।हड़ताल के लगातार दिन बढ़ते और अधिक तेज होता जा रहा है ।सबसे पहले सचिवों ने शुरुवात की तो इसमें रोजगार सहायकों ने भी आमद दे दी और अब सरपंचों ने भी सरकार को तिरछी नजर से देखना शुरू कर दिया है।इसके बाद मजदूरों में भी इसका असर विरोध के रूप में सामने आने लगा है ।बहरहाल, सरकार को अब तत्परता से इस हड़ताल को खत्म करने की दिशा में सकारात्मक पहल करना होगा ।