November 30, 2023
Uncategorized

थाली, नगाड़ा ,और टीपा बजाकर सुकमा पंचायतकर्मियों ने बोला हल्ला प्रदेश स्तरीय सुर मिलाने का अनोखा तरीका

Spread the love

जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन,

सुकमा -पंचायतकर्मियों ने प्रदेश स्तर पर सुर मिलाते थाली, नगाड़ा और टीपा बजाकर सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला ।जनपद पंचायतें वीरान हो चुकी हैं मजदूरों के भी असंतोष और नाराजगी के संकेत मिल रहे है ।सरकार और प्रशासन के लिए गले की हड्डी होता यह हड़ताल दिन प्रतिदिन नए कलेवर में सामने आने लगा है ।

अमूमन इन कर्मियों के हड़ताल को सरकारें तवज्जों नहीं देती थी और आंदोलन जल्दी समाप्त हो जाया करती थी कुछ इसी तरह की उम्मीद सरकार को भी थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ ।हड़ताल के लगातार दिन बढ़ते और अधिक तेज होता जा रहा है ।सबसे पहले सचिवों ने शुरुवात की तो इसमें रोजगार सहायकों ने भी आमद दे दी और अब सरपंचों ने भी सरकार को तिरछी नजर से देखना शुरू कर दिया है।इसके बाद मजदूरों में भी इसका असर विरोध के रूप में सामने आने लगा है ।बहरहाल, सरकार को अब तत्परता से इस हड़ताल को खत्म करने की दिशा में सकारात्मक पहल करना होगा ।

Related posts

Chhttisgarh

jia

बस्तर में नही है टैलेंट की कमी, मिल रहा है अच्छा मंच-भाग्यश्री
चित्रकोट जलप्रपात है काफी सुंदर यहां भी होनी चाहिए फ़िल्म शूटिंग

jia

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं हुई सम्मानित

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!