
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-धान खरीदी में प्रदेश सरकार की नाकामी को लेकर 13 जनवरी को विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा तथा राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जायेगा | इस सम्बन्ध में आज कुआकोंडा मंडल की बैठक दिनांक -09/01/2021 दिन – शनिवार को संपन्न हुई |इसी तरह 22 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयो में धरना दिया जायेगा ,

इसकी तैयारी को लेकर आज , मंडल पदाधिकारी ,बूथ स्तर के कार्यकर्ता , ग्रामीण एवं किसान भाइ बैठक में मौजूद रहे | इस बैठक में विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चैतराम अटामी जी , वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रामबाबू गौतम जी ,जिला महामंत्री संतोष गुप्ता जी , धीरेन्द्र प्रताप सिंह जी , जिला उपाध्यक्ष श्री सत्यजीत सिंह चौहान जी ,अ .ज .जा प्रदेश महामंत्री श्री नन्दलाल मुडामि जी , अ .ज .जा जिलाध्यक्ष श्री मुन्नालाल मरकाम जी ,

जिलापंचायत सदस्य श्रीमती मालती मुडामि जी ,मंडल अध्यक्ष श्री सोमड़ू कोर्राम जी , श्री सिंघासन गुप्ता जी , श्री संजय सिंह जी ,श्री चंद्रपाल सिंह भदौरिया जी ,राघवेंद्र सिंह गौतम , हेमंत , बीरु , रैमन , सतपाल , सहदेव , पोसा ओयाम ,सरिता कश्यप जी एवं भाजपा के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ट कार्यकर्ता मौजूद थे |