
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-आबकारी विभाग ने जिया न्यूज़ की खबरों पर संज्ञान लेते जिले भर में अवैध शराब के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है ।कटेकल्याण, कुआकोंडा सहित अनेक स्थानों पर छापामार कार्यवाही की ।कटेकल्याण में पेट्रोलपंप के सामने अवैध शराब पर कार्यवाही की गई ।लगातार की जा रही कार्यवाही का असर दंतेवाड़ा और गीदम में भी देखने को मिल रहा है ।अन्य जगहों पर की जा रही कार्यवाही से स्थानीय कोचिये नज़रबंद हो गए हैं ।बहरहाल, विभाग के इस कार्यवाही से विभाग पर लग रहे प्रश्नचिन्ह पर विराम लगा है और उम्मीद होगी विभाग अवैध शराब पर इसी तरह कार्यवाही करता रहेगा ।