November 30, 2023
Uncategorized

किरन्दुल पुलिस ने 24 घन्टे के अंदर चोरी की घटना का किया पर्दाफाश पुलिस की त्वरित कार्यवाही चोरी की घटनाओं में दो व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार सावन कुमार घसिया व राजू गोयल को किया गिरफ्तार

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-किरंदुल क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा थाना प्रभारी को हिदायट दी गई थी। जिसका असर दिखने लगा है। और पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।9 जनवरी को राजेंद्र कुमार निवासी गांधीनगर किरन्दुल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर में बेडरूम के श्रृंगार टेबल में रखे गोल्ड का सिक्का 40 ग्राम, कीमत ₹160000, गोल्ड का सिक्का 12 ग्राम 2 नग कीमत ₹85000, गोल्ड का कंगन दो नग कीमत ₹80000, सोने के कान के कीमती टॉप्स कीमत ₹41000, जुमला कीमत लगभग ₹366000 रुपये की चोरी हो गई है। उनकी रिपोर्ट को अपराध क्रमांक 02/2021 धारा 380 के तहत दर्ज किया गया।

और पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की और संदेह के आधार पर प्रार्थी के ड्राइवर सावन कुमार घसिया के घर में दबिश देकर विस्तृत पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया जिसमें आरोपी ने कहा कि चोरी के उक्त सामान्य से एक गोल्ड का सिक्का 10 ग्राम, दो सोने के कंगन, सोने के कान के टॉप्स को मेन मार्केट निवासी राजू गोयल उर्फ चिंटू को ₹61000 में एवं सोने के सिक्के 40 ग्राम को अमित बघेल निवासी किरंदुल को ₹166000 में एक अन्य सोने के सिक्के को किरंदुल मेर चलते फिरते यक्ति जिसका नाम पता नहीं मालूम को ₹40000 में बेचा हूं। इस तरह कुल बिक्री ₹295000 से ₹245000 को घूमने फिरने खाने में खर्च कर दिया हु। और निवास स्थान पर जाकर पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार किया और एक गोल्ड का सिक्का 10 ग्राम सोने के कान के टॉप्स निकालकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के द्वारा भेजा गया है और इस प्रकरण में गिरफ्तार करने में सफलता मिली है एवं एक अन्य आरोपी अभी तक फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा इस गिरफ्तारी में निरीक्षक डी के बरवा, उपनिरीक्षक समीर , प्रधान आरक्षक गंगाराम सोरी, आरक्षक धनंजय सिंह,महावीर, मकसूदन मंडावी और सुभाष प्रसाद का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

पत्रकारों की समाज मे अहम भूमिका-
-गौतम
मस्तूरी में पत्रकार एवं कोरोना वारियर्स
सम्मान समारोह सम्पन्न

jia

यातायात पुलिस ने दिया बच्चो को यातायात नियमो की जानकारी

jia

बॉर्डर पार करना है तो दिखाना होगा कोरोना रिपोर्ट

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!