November 30, 2023
Uncategorized

आगामी 13 जनवरी को होने जा रही BTOA चुनाव में मनोज सिंह और संजीव साव (गुड्डा) पैनल को मिल रहा सदस्यों का जन समर्थन…..

Spread the love

जिया न्यूज़:-रवि दुर्गा-किरंदुल,

आज विकास पैनल की प्रचार – प्रसार करने स्टार प्रचारक के रूप में बचेली नगर पालिका अध्यक्ष पूजा साव की भूमिका देखने को मिली तो वही विजेता पैनल (गौरंग शाहा) के प्रचार प्रसार करने स्टार प्रचारक के रूप में किरंदुल नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय की भूमिका भी जबरदस्त देखने को मिल रही है…

किरंदुल:-ट्रक मालिकों के हितों के लिए संचालित बैलाडिला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के चुनाव की तिथि 13 जनवरी को तय की गई है ज्ञात हो कि बैलाडिला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन का चुनाव विगत 3 वर्षों से नहीं हो पाया था केवल दो पैनलों विकास पैनल एवं विजेता पैनलों के बीच ही कड़ा मुकाबला होने की राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। परंतु वर्तमान में चल रही राजनैतिक गलियारों में चर्चा एवं बीटीओए के सदस्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास पैनल के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनोज सिंह और सचिव पद के उम्मीदवार संजीव साव (गुड्डा) एवं उनके पैनल को सदस्यों का भारी जन समर्थन मिल रहा है.

वही आज बचेली पालिका अध्यक्ष पूजा साव विकास पैनल का समर्थन करते हुए उम्मीदवारों के साथ प्रचार प्रसार किया और बीटीओए के सदस्यों से गाय बछड़ा छाप में मुहर लगाकर विकास पैनल के सभी उम्मीदवारों को भारी बहुमतों से जिताने अपील की.

वही “P24 न्यूज़” से चर्चा करते हुए विकास पैनल के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनोज सिंह और सचिव पद के उम्मीदवार संजीव साव (गुड्डा) ने बताया कि हमें बीटीओए के सदस्यों का भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है हमारा चुनाव चिन्ह गाय बछड़ा छाप है और हमें पूरी उम्मीद है हमारी पैनल भारी बहुमतों से जीत दर्ज कर आने वाली बीटीओए मे हमारा पहला लक्ष्य ट्रक मालिकों की हितो का संरक्षण ही हमारा पहला काम रहेगा.

तो वही विजेता पैनल भी अपनी प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है इनके इस प्रचार प्रसार के लिए किरंदुल पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय का भी बड़ी भूमिका देखने को मिल रही है तो कहीं ना कहीं दोनों पैनलों में टक्कर जबरदस्त होने वाली है अब देखना यह होगा कि BTOA का ताज किसके सर सजेगा ?

Related posts

माओवादियों ने मचाया फिर उत्पात
वाटर फिल्टर प्लांट निर्माण में लगी दो वाहनों में किया आगजनी।

jia

भोपालपटनम ब्लाक में एक शादी में कोविड नियमो के उलंघन करने पर हुई कार्यवाही

jia

सतरूपा चतुर्वेदी को मिला सहायक शिक्षक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति…..
टीचर्स एसोसिएशन के लगातार प्रयास का दिखा असर

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!