
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम विकासखंड के ग्राम पंचायत कारली में युवा स्पोर्ट्स क्लब कारली के तत्वाधान में 10 दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। जिसके उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दन्तेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती कर्मा पहुँची। उन्होंने फीता काटकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय जनपद सदस्य लक्ष्मीनाथ यादव ने की व विशिष्ट अतिथि के रूप में सुलोचना कर्मा व श्रीमती संगीता नेताम जिला पंचायत सदस्य, उमेश कश्यप सरपंच ग्राम पंचायत कारली, श्रीमती मानबती यादव उपसरपंच ग्राम पंचायत कारली उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अपने उदबोधन में आयोजन समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए आगामी समय में भी ऐसे आयोजन करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा मैदान का समतलीकरण व मिनी स्टेडियम बनाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन भी दिया। उदघाटन मैच फ्रेंड्स क्लब गीदम व यादव इलेवन कारली के मध्य खेला गया। अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को हाथ मिलाकर उत्साह वर्धन किया और अच्छे खेल का प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।