
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-आज नगर में पुलिस द्वारा नगर के सभी बैंकों भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैंक, एक्सिस बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान बैंक में आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जांच की गई। और बैंक कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वह बैंक में आने वाले संदेही व्यक्तियों के बारे में वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके अतिरिक्त पुलिस कर्मियों द्वारा बैंको में फायर अलार्म, उठाई गिरी की रोकथाम, बैंक में गार्ड की व्यवस्था की जांच की गई।

व बैंकों में सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। वही नगर के पुराने साप्ताहिक बाजार में देसी शराब बेचने वाले लोगों को भी वहां से हटाया गया। इस निरीक्षण के दौरान उप निरीक्षक सुभाष पवार, प्रधान आरक्षक राजकुमार सिंह, प्रधान आरक्षक कौशल मिर्जा उपस्थित रहे।