
जिया न्यूज़:-बीजापुर/भैरमगढ़,
भैरमगढ़:-प्रदेश में पखवाड़े भर से भी अधिक समय से चली आ रही पंचायतकर्मियों की हड़ताल में अब क्रमिक भूख हड़ताल जारी है ।इन कर्मियों के नियुक्ति के समानांतर प्रदेश में शिक्षकों की मांगों को सरकार समय समय पर पूरा करती रही है लेकिन इन कर्मियों के साथ हमेशा ही सौतेला व्यवहार किया गया ।अपने समकक्ष वर्ग के मुकाबले कई गुना अधिक काम करने के बाद केवल ठगा ही गया है । सरकारें केवल टालने का काम करती रही है जिसे अब कर्मी समझ चुके हैं ।इस बार मांगें माने जाने तक मैदान में डटे रहने कर्मी संकल्पित हैं ।