
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-प्रदेश में पंचायतकर्मियों का हड़ताल निरंतर जारी है ।मंगलवार से प्रदेश के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में इन कर्मियों ने अन्न त्याग कर सरकार को कड़ा रुख जाहिर किया ।नगाड़ा, थाली, टीपा, भीख मांगने के बाद अब भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं ।जिलाध्यक्ष पीलू डेगल ने बताया कि प्रदेश स्तर से निर्देश के मुताबिक ही सरकार को नींद से जगाने प्रयास जारी है ।