जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-बकावंड चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 युवकों को गिरफ्तार किया, इनके पास से पुलिस ने गाँजा भी बरामद किया, बताया जा रहा है कि ये युवक गाँजा को ओडिसा से खरीदकर उसे अपने साथ अमरावती हरियाणा ले जाने की बात सामने आई, पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया,
मामले के बारें में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि बकावंड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 3 युवक ओडिसा से गाँजा खरीदकर उसे छत्तीसगढ़ के रास्ते हरियाणा ले जाने के फिराक में है, जिसके बाद चौकी प्रभारी टूमन डड़सेना के द्वारा कोडावंड के बस स्टैंड में जाकर 3 युवकों को पकड़ा, जिसमें शैलेश हाड़के, रोशन पिजरवार और सागर शर्मा से पूछताछ करने पर अलग अलग बैग में कुल 25 किलो गाँजा बरामद हुआ, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया,