जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बिजापुर:-बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम की लोकप्रियता लगातार उनकी स्क्रीयता व लोककल्याणकारी कार्यो को देखते हुए बढ़ती ही जा रही है,लगातार भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस का दामन थाम रहे है,क्षेत्रीय विधायक विक्रम चुनाव जीतने के बाद लगातार जनता के बीच पहुंच रहे है,और उनकी समस्याओं को सुन निराकरण में लगातार लगे हुए है,
आज ग्राम नैमेड में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बस्तर सांसद दीपक बैज के सामने विधायक विक्रम की कार्यशैली से प्रभावित हो कर सकनापल्ली पंचायत के तीन ग्राम सकनापल्ली,जारीगुट्टा,पिंडुमपाल के 37 लोगो ने कांग्रेस प्रवेश किया,जिसमे सकना पल्ली के सरपंच बामन माड़वी के साथ कुम्मा मुन्ना,मिच्चा लखमू,मुन्ना मिच्चा, सहित 37 लोगो ने कांग्रेस प्रवेश किया,बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक विक्रम ने सभी नव आगन्तुको को तिलक व कांग्रेसी गमछा पहना कर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया,नैमेड ग्राम में बस्तर सांसद दीपक बैज,बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी,जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष लालू राठौर,प्रदेश सचिव अजय सिंह,बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे,जिला पंचायत सदस्य बसन्त ताटी,जिला पंचायत सदस्य सोमारू कश्यप,
शैलेश मण्डावी,लक्ष्मण कुरशम, सन्तोष गुप्ता,शंकर झुमड़े, बाबू राठी सहित कई कांग्रेसी काएकर्ता रहे मौजूद।