जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-बोधघाट पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए दीपावली के 5 दिन पहले सटोरियों पर कार्यवाही किया गया है,
बोधघाट पुलिस को सूचना मिला किबजगदलपुर शहर में कुछ सटोरियों के द्वारा सट्टा खिलाया जा रहा है, सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के द्वारा सट्टा पर कार्यवाही करने थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा को तत्काल टीम तैयार करने की बात कही, टीम के द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दिया गया, कार्यवाही के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में 4 सटोरियों को खिलाते रंगे हाथ पकड़ा गया, पूछताछ करने पर अपना अपना नाम सेबिया राज , प्रकाश पानी, युवराज दास ,प्रेम सिंह होना बताया गया, जिनकी तलाशी लेने पर जिनके पास सट्टा पट्टी और 17000 नकद बरामद किया गया, आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है,